श्याओमी ने पेश किया Xiaomi Redmi A3 5G स्मार्टफोन! मिलेगा 48MP कैमरा 4GB रैम ने मार्केट में मचाया धमाल… पूरी स्पेसिफिकेशन देखें

Xiaomi Redmi A3 5G : श्यओमी स्माटफोन कंपनी ने भारत में अपनी एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन को पेश किया है जिसमें 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप में मिल रहा है और 4जीबी रैम भी इसमें दिया जा रहा है।

बेहतरीन प्रोसेसर और सीपीयू का इसमें इस्तेमाल करके स्मार्टफोन को मल्टी टास्क उद्देश्य के लिए मार्केट में उतर गया है । इसमें 4030 mAh की बैटरी , 6.08 ईंच का एचडी गुणवत्ता डिस्प्ले Android V9.0 ( Pie ) OS अपडेट मिलता है।

Xiaomi Redmi A3 5G
Xiaomi Redmi A3 5G

अगर आप Xiaomi Redmi A3 5G के खास विवरण जैसे कि कैमरा की क्वालिटी, मेमोरी स्टोरेज ,बैटरी की क्षमता, डिस्प्ले की क्वालिटी जैसे खास स्पेसिफिकेशन के बारे में इसमें कंप्लीट जानकारी मिल जाएगा तो आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Xiaomi Redmi A3 5G Specification Details

Proseser – किसी भी फोन के लिए उसका प्रोसीजर उसे काफी बेहतरीन साबित करने में मदद करता है तो इसमें आपको एंड्रॉयड V9.0 Os मिलता हैं। चिपसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 सीपीयू के लिए ऑक्टा कोर 2.0 Ghz दिया गया है

Camera – जब भी आप कोई फोन लेते हैं तो कैमरा क्वालिटी सबसे पहले चेक करते हैं तो इसमें सहयोगी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल 2x जूम के साथ सेकेंडरी कैमरा में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और थर्ड में 2 मेगापिक्सल माइक्रो दिया गया है एलईडी फ्लैश लाइट 4K/30fps Video Recording क्षमता है।

Also Read : 200MP कैमरा 200x जूम के साथ Xiaomi Redmi Note 14 Pro Max ने फेल किया DSLR ! बहुत सस्ते कीमत में 4 दिन बैटरी चलने वाला स्मार्टफोन हुआ लांच … देखे कीमत फीचर्स

Selfi Camera – शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन जो भारत के बाजार में उतारा है जिसका नाम श्याओमी रेडमी A3 5G है इसके सेल्फी कैमरा में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दे रहा है जिससे आप 4K वीडियो 30 एफपीएस पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Display Resolution – यह एक बजट स्मार्टफोन है तो इसमें 700 × 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी देखने को मिलेगा इसके डिस्प्ले की साइज 6.08 इंच का वाटरड्रॉप नोच के साथ यह आईपीएस एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले मिलता हैं।

Battery Capacity – श्याओमी के इस स्मार्टफोन में 4030 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाता है जिससे काफी ज्यादा स्टैंडिंग टाइम है इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल के साथ 33 वॉट सुपरफास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi Redmi A3 Price in India

भारत के टेक बाजार में श्याओमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi A3 5G के कीमत एक मिड रेंज बजट में पेश किया है 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज इस स्मार्टफोन में मिलता है जिसकी कीमत ₹8,999 बताया जा रहा है। इसके बाद इस स्मार्टफोन में आने की मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹12,999 से शुरू होती है।

Also Read : Redmi Note 16 Pro Max 5G : मिलेगा 200 मेगापिक्सेल धांसू कैमरा, 8500mah बैटरी, काफ़ी किफायती दरों में…. जल्दी खरीदें !

Leave a Comment