KTM से कड़क है TVS Apache का लेटेस्ट सेगमेंट , मिलेगा दमदार इंजन के साथ पावरफुल फिचर्स जानिए क्या है कीमत

TVS Apache – टीवीएस मोटर्स कंपनी ने भारतीय बाजार में कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला बाइक भारत बाजार में पेश किया है लेकिन अब शानदार परफॉर्मेंस और उसके स्टाइलिश लुक को बढ़ाते हुए टीवीएस केटीएम जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए टीवीएस अपाचे ( TVS Apache ) के नए सेगमेंट को उतारने जा रहा है।

TVS Apache की इस लेटेस्ट मॉडल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा जिसमे आपको काफी शानदार पावरफुल इंजन मिलता है और इसमें बेहतरीन तरीके का फ्रंट लुक नजर आएगा चलिए आपको TVS Apache RTR 160 के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

TVS Apache
TVS Apache

Table of Contents

TVS Apache RTR 160 की कीमत के बारे में

टीवीएस अपाचे की नई आने वाली सेगमेंट को खरीदने को लेकर आपका सवाल है की इसकी कीमत अधिक है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीवीएस ने इस पर किफायती कीमत में ईएमआई प्लान दे रहा है इसको लेकर बात करते है

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में दो बेहतरीन मॉडल देखा जाता है एक में डिस्क ब्रेक और दूसरे सेगमेंट में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है इसकी एक्स शोरूम में कीमत की शुरुआत ₹1.19 हजार रुपए से होता है जबकि इस पर RTO ₹9,500 के आसपास होता है

इसे भी पढ़े ; TVS Riders 125 के नावका लुक कतई कड़क हो रहा है लूट, 56Kmpl की माइलेज के साथ पावरफुल इंजन देख कीमत !

इंश्योरेन्स टैक्स 10,698 रुपया है इसके बाद इस पर आपको ईएमआई बहुत कम कीमत में ₹4,037 महीने के  दर से आपको 36 महीने के लिए देना होगा तो इसके लिए आपको 14,000 डाउन पेमेंट मिलता है इसके बाद इसमें 9.7% वार्षिक ब्याज देना होगा ।

TVS Apache RTR 160 इंजन

TVS Apache RTR 160 काफी पावरफुल इंजन के साथ आने वाला टू व्हीलर गाड़ी है । इसके SI, 4 Stroke, Air Cooled, SOHC फ्यूल इंजेक्शन सिंगल सिलेंडर काफी मजबूत है इसमें 159.9cc का ईंजन मिलता है जो Max Power 16.04Ps शक्ति के साथ 8750 आरपीएम पर मैक्स टॉर्क 13.85Nm की शक्ति पर 7000 आरपीएम की पिक टार्क पावर जेनरेट करता है ।

टीवीएस अपाचे ब्रेक सिस्टम और ईंधन क्षमता

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में काफी बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जी आरटीआई 160 के सेगमेंट के बारे में बात करें इसमें फ्रंट और रियल में मिलता है इसमें 12 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ टीवीएस की यह स्पोर्ट्स बाइक मिलती है।

Most Beautiful Features TVS Apache RTR 160

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तीन प्रकार के रीडिंग मोड देखने को मिल जाता है नेविगेशन उपलब्ध है स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर , ट्रिप मीटर और टेक्नो मीटर डिजिटल मिलता है कॉलिंग मैसेजिंग की व्यवस्था इसके मोबाइल एप फीचर्स में उपलब्ध कराए गए हैं सिंगल एब्स चैनल और DRLs भी उपलब्ध है ।

Leave a Comment