Realme ने Realme C55 पर दिया भारी डिस्काउंट अब सिर्फ ₹8,999 रुपए में , इसके साथ मिलेगा 50MP कैमरा और सुपरवुक चार्जर मचाया धमाल, देखें फीचर्स ! 

Realme C55 Smartphone : भारत में Realme स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन यूजर के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ऐसे में Realme ने एक बार फिर से Realme C55 स्मार्टफोन के कीमत में भारी डिस्काउंट देकर लोगों में इस स्मार्टफोन के तरफ आकर्षित करने का कार्य कर रहा है । 

Realme के इस स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए चिपसेट में MediaTech MT6769 Helio G88 का इस्तेमाल किया है वही प्रोसेसर के ऑक्टा कोर को भी शामिल करके और भी जबरजस्त पाॅवर दे दिया है इसमें आपको 64MP कैमरा सेटअप और AI Mode, PDAF Ultra Wide, HDR जैसे सभी सभी फिचर्स मिलेगा । 

Realme C55
Realme C55

Table of Contents

Realme C55 Smartphone Specification 

Brand Name Realme
Model NameRealme C55
Battery 5000mAh
Camera Setup 64MP + 2MP Depth
Platform MediaTech MT6769 Helio G88
OS Android 13 Realme UI 4.0
Join WhatsappJoin Now

Realme C55 Smartphone Proseser

इसमें सबसे पहले आपको Android 13 और Realme UI 4.0 ओपरेटिंग सिस्टम को दिया गया है इसके बाद चिपसेट में MediaTech MT6769 Helio G88 के साथ प्रोसेसर में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो इस स्मार्टफोन को अच्छे परफॉर्म के लिए तैयार करता है। जो गेम खेलने में स्क्रीन काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। 

Also Read : Realme Narzo 50i इस हैंडसेट पर 30% डिस्काउंट मचाया तबाही , मिलेगा सिर्फ 6,299 रूपये में और कई खाश फीचर्स तो अभी देखे !

Realme C55 स्मार्टफोन के Camera Setup

Realme के इस स्मार्टफोन में कई खास नए फीचर्स की झलकियां आपको देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा Wide Mode के साथ है इसके बाद 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर है फ्रंट कैमरा में 8MP ( Wide, Panorama ) के साथ दिया गया है। 

Realme C55 के शानदार डिस्प्ले और बॉडी की खासियत 

इस स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेंस रेट के साथ दिया गया है इसके डिस्प्ले के प्रकार की बात करे तो इसमें IPS LCD डिस्प्ले 680 Nits ( Peak ) के साथ Realme ने इस पेश किया है । फ्रंट में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है इसके बैक में प्लास्टिक फ्रेम और फ्रंट में साइड ने प्लास्टिक फ्रेम का लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलेगा । 

Realme C55 Price , Breaking Factory
Realme C55 Price

Realme C55 के रैम कैपसिटी क्षमता

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में तीन वेरिएंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन पेश किया है जिसमे सबसे ज्यादा बजट स्मार्टफोन में 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज है इसके बाद इसके दो वेरिएंट में  6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है इसके बाद भी Realme जल्द ही मार्केट में जल्द भी अन्य वैरिएंट उपलब्ध कराने जा रही है।

Realme C55 के कीमत 

भारत में रियलमी सी35 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत ₹8,999 रुपए से शुरू होती है जो इसके सबसे कम मेमोरी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत है इसके बाद इसकी कीमत ₹10,999 रुपए होती है जो की 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिल जाता है । आपका बजट इससे भी ज्यादा है तो इसके ₹12,999 वाले वेरिएंट खरीद सकते है।

आप टेक्नोलॉजी से जुडी हर एक ताजा खबर और Smartphone Price, Smartphone Review जैसे जानकारी के साथ Best Smartphone Discount के बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ Whatsapp Group से जुड़ सकते है ।

संबंधित खबरें : 

Leave a Comment