RCB vs GG Highlights : गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स ने 8 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंची !

RCB vs GG Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच महिला इंडियन प्रीमियर लीग का 5वा मुकाबला खेला गया और दोनो टीम का यह दूसरा मुकाबला था गुजरात जायंट्स को पहले भी हार मिल चुकी थी और आज आरसीबी के द्वारा 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

अब महिला इंडियन प्रीमियर लीग के प्वाइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने पहले स्थान पर पहुंची चुकी है आरसीबी का टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला बिल्कुल सही निकला है रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी किए ।

RCB vs GG Highlights WPL 2024
RCB vs GG Highlights WPL 2024

Table of Contents

RCB vs GG Highlights WPL 2024

गुजरात जॉइंट ने पहले-पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 11 रन पर अपना पहला विकेट अपने विकेटकीपर और कप्तान के रूप में गवा दिया उसके बाद गुजरात जॉइंट की तरफ से हेमलता के द्वारा 25 गेंद में 31 रन बनाए गए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था ।

स्नेह राणा ने भी टीम ने अपना बेहतरीन दबाव में बल्लेबाजी किया 10 गेंद में 12 रन बनाए वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेन बॉलर रेणुका सिंह ने Gujarat Giants को 7 ओवर में 2 विकेट का झटका दे चुकी थी और 10 ओवर में 4 विकेट खोकर दिए  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के Sophie Molineux को 3 विकेट प्राप्त हुए।

गुजरात जायंट्स को मिली दुसरी हार

गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में कुल 107/9 बनाने में कामयाब रही टोटल स्कोर को पूरा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स के ओपनर कप्तान के रूप में स्मृति मंधना ने 27 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद S.Devine का विकेट Ashlegn Gardner को प्राप्त हुआ

लेकिन उसके बाद S.Meghana ने 28 में 36 रन और 14 गेंद में 23 रन E.Perry ने बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 8 विकेट से जीत दिया दिए जबकि अभी 45 गेंद बाकी थे अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर महिला इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2 के प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment