TVS से भी सस्ती है Bajaj की कड़क लुक वाली यह टू व्हीलर, मिलेगा शानदार माइलेज और धांसू फीचर्स  पुरी डिटेल्स देखे !

भारत के कस्टमर के लिए सस्ते और माइलेज देने वाली बाइक काफी ज्यादा टू व्हीलर में पसंद आती है ऐसे में भारत में कई सारी ऐसी कंपनी है जो अपने टू व्हीलर को काफी सस्ता और बेहतरीन माइलेज देने वाली इंजन के साथ मार्केट में पेश करते हैं।

लेकिन भारतीय बाजार में बजाज बाइक ( Bajaj Bike ) कंपनी भी अपनी लेटेस्ट लुक और पावरफुल इंजन के साथ सस्ते कीमत में एक बाइक को उतारा है जिसको ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इस बाइक का नाम बजाज सीटी 110X ( Bajaj CT 110X ) है ।

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

बेहतरीन माइलेज और सस्ते कीमत में अगर आप एक आधुनिक फीचर से लेस कोई टू व्हीलर बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज की आने वाली आधुनिक फीचर लेस बजाज सीटी 110 एक्स ( Bajaj CT 110x ) मोटरसाइकिल को जरुर देखना चाहिए इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स पावरफुल ब्रेक , पावरफुल इंजन के साथ बढ़िया माइलेज मिलता है।

Bajaj CT 110X के पावरफुल इंजन

बजाज सीटी 110 एक के पावरफुल इंजन के बारे में दोस्तों बात करें तो इसमें आपको 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर मिल जाता है इसमें 4 स्ट्रोक गियर बॉक्स देखने को मिलेगा इसमें 7000 आरपीएम 8.6Ps शक्ती पर 5000 आरपीएम के 9.81Nm पिक टार्क पावर जेनरेट क्षमता है जोकि काफी बढ़िया हैं ।

बजाज सीटी 110एक्स के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

बजाज की आने वाली लेटेस्ट बाइक बजाज सीटी 110 एक के खास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके अंदर आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा जी एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम है इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर दिया गया है DRLs फिचर्स के साथ आपको इसके 11 लिटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है ।

Bajaj CT 110X की कीमत और माइलेज

बजाज सीटी 110 एक्स बाइक में आपको काफी बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा जो 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ प्रति लीटर 60 से 62 किलोमीटर की माइलेज देने में सफल है बजाज सीटी 110 की कीमत एक्स शोरूम में ₹65,123 से शुरू होता है जबकि वहीं इसके ऑन रोड कीमत के बारे में बात करें तो आपको या ₹69 में मिल जाएगी।

दोस्तों डेली अपने whatsapp पर टेक्नोलॉजी और ऑटो मोबाइल से जुडी अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो अभी हमारे साथ ग्रुप से जुड़िये और पाए ताजा हर अपडेट

इसे भी पढ़े : Bajaj Platina बनी लोगो की पहली पसंद खासियत जनक अब चौक जनायेगे , सिर्फ ₹25,836 में ले जा सकते है घर !

Leave a Comment