New Kia Sonet Facelift भारतीय मार्केट में लॉन्च , मिलेगा Tata और Maruti से ज्यादा खास फीचर्स

New Kia Sonet Facelift Launched : भारतीय ऑटोमोबाईल मार्केट में टाटा और मारुति जैसे प्रमुख कारों को टक्कर देने के लिए Sonet जल्द ही मार्केट में दमदार इंजन और फीचर्स के साथ में New Kia Sonet Facelift लांच करने के लिए खबर की पुष्टि कर दिया है।

New Kia Sonet Facelift में पॉवरफुल इंजन के साथ साथ डिजिटल डेस्क, नए नए फीचर्स और मॉडल लुक में भी काफी बदलाव नजर आएगा Kia Sonet Facelift अपने इस लेटेस्ट सेगमेंट में टाटा और मारुति से भी बेहतरीन फीचर्स देने वाली एसयूवी है जो एसयूवी प्रेमियों के लिए खास है। 

New Kia Sonet Facelift
New Kia Sonet Facelift

Table of Contents

New Kia Sonet Facelift Launched Date 

भारत के मार्केट में Kia Sonet Facelift कब तक दस्तक देने वाली है इसको लेकर Kia Sonet Facelift पसंद करने वाले कस्टमर में अब उत्साह काफी बढ़ गया है । भारत के मार्केट में नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट को 14 दिसम्बर 2023 को लांच करने की  तारीख की आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है । जबकि CarWale जैसे बड़ी कारों की खबर प्रसारित करने वाली न्यूज एजेंसी ने भी पुष्टि की है। 

New Kia Sonet Facelift का लेटेस्ट डिज़ाइन

भारत के मार्केट में जल्द लांच होने वाली किआ सोनेट फेसलिफ्ट का लेटेस्ट डिजाइन का खुलासा हो चुका है इसके पहले की जितने भी सारे किआ सोनेट फेसलिफ्ट के मॉडल है उनसे काफी ज्यादा अलग न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट की डिजाइन होने वाला है।  

इसके लेटेस्ट डिजाइन में फ्रंट बंफर, ग्रिल और स्किड प्लेट  को शामिल करके लुक में बदलाव किया गया है बैक साइड में भी स्किड प्लेट का इस्तेमाल बम्फर को कायम बनाए रखने में किया गया है। हैडलाइट में LED Light के साथ LED DLR शामिल किया गया है। 

New Kia Sonet Facelift
New Kia Sonet Facelift

New Kia Sonet Facelift के केबिन का लुक 

नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट के केबिन की लूक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा इसके केबिन में ही आपको एसी को शामिल कर दिया गया है और नई  स्टेरिंग व्हील में हॉर्न और प्रीमियम ब्रांड लोगो Kia देखने को मिलेगा। डिजिटल डेस्क के बगल में चार बटन भी Kia Sonet Facelift को मॉनिटर करने के लिए दिया जायेगा। 

इसे भी पढ़िए : New Honda CB350 Price : लोगों की पहली पसंद बनने जा रही है होंडा की यह धांसू Honda CB350 Bike कीमत और फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे 

New Kia Sonet Facelift Mileage

New Kia Sonet Facelift Mileage के बारे में बात करे तो इसके अलग अलग ड्राइविंग मोड है जिसमे अलग माइलेज मिलेगा इसके बाद यह पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दोनों के साथ आने वाली है तो यह भी इसके माइलेज के इफेक्ट करेगा तो आपको इन सब सेगमेंट में New Kia Sonet Facelift Mileage कुछ इस प्रकार से मिलेगा।

  • 1.5 डीजल मैन्युअल
  • 1.5 डीजल ऑटोमैटिक
  • 1.0 टूरबो पेट्रोल मेनुअल
  • 1.2 पेट्रोल मैन्युअल
  • 1.0 टूरबो पेट्रोल आटोमेटिक

New Kia Sonet Facelift के शानदार फीचर्स

भारत में आने वाली नई सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी कार के सबसे बड़े फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी डिजिटल डेस्कटॉप होने वाला है बिल्कुल टच स्क्रीन के काम करेगा , ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, GPS Navigation फंक्शन भी देखा जा सकता है । वायरलेस एंड्रॉइड और एप्पल कारप्ले सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद है। 

इसके बाद इसके अतिरिक्त फीचर्स में वॉइस एसिस्ट सनरूफ , हाईट एडजेस्टेबल सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेंट देखा जायेगा आज के मोबाईल चार्जिग सुविधा की ध्यान में रख कर वायरलेस मोबाईल चार्जिग सुविधा दिया गया है। 

New Kia Sonet Facelift
New Kia Sonet Facelift

New Kia Sonet Facelift Engine

नई किआ सोनेट फैसिलिटी में वर्तमान के इंजन विकल्प शामिल हैं जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल ईंजन के साथ लांच किया जाएगा फोर्थ स्टोक इंजन के साथ 1493सीसी है बाकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार है।

Engine Displacement 1493 cc
Cylinders 4
Max Power 100ps @ 4000rpm
Max Torque240Nm @ 1500 – 2750 rpm
Transmission6 Speed MT
Kerb Weight 1233kg

Kia Sonet Facelift सुरक्षा के नजरिए से दमदार 

किआ सोनेट फैसिलिटी में कई सारे फीचर्स प्रीमियम लुक और डिजाइन तो शामिल होगा ही लेकिन अगर इसके सेफ्टी फीचर्स को अनदेखा कर दिया जाएं तो सीनेट की यह एसयूवी सेगमेंट अधूरा रह जाएगा तो इसमें कई लेटेस्ट तकनीकि की सेफ्टी फीचर्स शामिल किया गया है खबर के मुताबिक ADAS फीचर्स भी शामिल किया जा सकता है। इसके बावजूद भी सिक्स एयरबैग स्टैण्डर्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी भी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :

Leave a Comment