Hero ने 77km की माइलेज देने वाली बाइक को किया लांच , कीमत केवल 74,900 रुपए में ले जाओ घर

Hero Xtreme 125R Bike On Road Price : हीरो बाइक कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी कई सारी ऐसी लेटेस्ट सेगमेंट में बाइक पेश किया है जिसमें बेहतरीन माइलेज और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है अब ऐसे ही हीरो की एक लेटेस्ट बाइक जिसको हीरो मोटरकॉर्प ने 125 सीसी इंजन के साथ पेश किया है।

हीरो कि यह लेटेस्ट बाइक हीरो एक्सट्रीम 125 आर ( Hero Xtreme 125R ) है जिसमें आपको 77 किलोमीटर की दूरी 1 लीटर में तय करने की कैपेसिटी मिल जाता है और इसमें इतने एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है इसका घरेलू बाजार में सीधा टक्कर बजाज पल्सर 125 और स्पोर्ट बाइक के साथ मुकाबला किया जा सकता है ।

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

हीरो मोटरकार्प ग्लोबल टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन सेंटर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में हीरो एक्सट्रीम 125 आर ( Hero Xtreme 125R ) को पेश किया गया है जिसमें कई डिफरेंट कलर के साथ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक नजर आया है चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Hero Xtreme 125R की लेटेस्ट Specification Information

दोस्तो हीरो ने हीरो एक्सट्रीम में अब कुछ बदलाव करके इसके टॉप मॉडल में एबीएस और ड्यूल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल करके घरेलू बाजार में पेश कर रहा है लेकिन इसके बेसिक मॉडल बाइक में आपको एबीएस और और डिस्क ब्रेक के जगह ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया जा रहा है।

हीरो एक्सट्रीम में सुरक्षा को पूरा ध्यान में रखा गया है जिसमे आपको हेड लाईट एलईडी, साइड इंडीकेटर एलईडी, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पैनल और एलईडी हेड लैंप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आपको इसके सस्पेंशन में पीछे के साइड में एक शोवा मोनोशॉक, टेलीस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read : Honda की हीरो गिरी निकलने आ गया Hero Splendor जबरजस्त 70kmpl की माइलेज देने वाली स्पेलेंडर बाइक !

Hero Xtreme 125R की कीमत

Hero Xtreme 125R अभी बजार में खूब शानदार फीचर्स और माइलेज के वजह से हीरो की दो पहिया में सबसे बेहतरीन सेल में जलवा कायम रखा है दिल्ली के एक्स शोरूम में हीरो एक्सट्रीम 125 आर की कीमत 98,703 रुपए देख जा रहा है

जबकि अलग अलग सिटी के अनुसार इसके कीमत ने कमी या अधिकतर प्राइस देखा जा सकता है लेकिन सस्ते में खरीदने के आपको केवल इसमें 3,231 रूपए के महीने ईएमआई प्लान लेना होगा उसके बाद आप धीरे ढेर इसको भर के खरीद सकते है।

Leave a Comment