GG vs MI WPL Highlights : हरमनप्रीत कौर ने मचाया कहर गुजरात जिएंट्स को 5 विकेट से हराया

GG vs MI WPL Highlights : महिला टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत में मुंबई इंडियन्स महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है पहले सीजन में मुंबई इंडियन्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण सीजन 1 का विजेता रह चुकी है आज भी गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियन्स ने 5 विकेट से हराकर 2 अंक प्राप्त किए और WPL Point Table में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है।

GG vs MI WPL Highlights ( गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स हाईलाइट )
GG vs MI WPL Highlights ( गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स हाईलाइट )

GG vs MI WPL Highlights ( गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स हाईलाइट )

मुंबई इंडियन ने पहले टॉस जीत करके गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला है बहुत ही सही तरीके से काम आया हरमनप्रीत कौर के कप्तानी में बेहतरीन तरीके से मुंबई इंडियन जीत के तरफ आगे बढ़ा रही है 126/9 गुजरात जायंट्स का टोटल स्कोर रहा ।

हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण मुंबई इंडियन ने केवल 5 विकेट गवाकर के 129 रन मात्र 18.1 ओवर में ही बना दिया और मुम्बई इन्डियन को 5 विकेट से WPL 2024 के दूसरे मैच में जीत प्राप्त हुआ ।

Gujarat Giants W vs Mumbai Indians W Highlights

गुजरात जॉइंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए खास प्रदर्शन करने में असफल रहे और मुंबई इंडियन 11 रन पर 2 विकेट प्राप्त हो गए उसके बाद मुंबई इंडियंस को 3rd विकेट के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ा 37 रन पर तीसरा विकेट P Lithfield का प्राप्त हुआ जो 7 रन बनाकर आउट हो गई।

गुजरात जायंट्स के हेमलता ने केवल 3 रन, ए गार्डनर भी केवल 22 गेंद में 15 रन बनाए और स्नेह राणा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए गुजरात जायंट्स के T Kanwar के 21 गेंद में 28 रन की पारी के कारण टोटल स्कोर 126/9 पहुंच गया ।

इसे भी पढ़े : DC vs Mi WPL Highlights : महिला आईपीएल हुआ शुरू दिल्ली को मिली तीखी हार , देखें दिल्ली बनाम मुंबई हाईलाइट

Mumbai Indians ने Gujarat Giants को 5 विकेट से हराया

टोटल रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने यश भाटिया उम्र के तौर पर केवल सात रन बनाकर के पेवेलियन लौट गई उसके बाद 21 रन पर गुजरात जायंट्स को 2nd विकेट Mathews का प्राप्त हुआ और Sciver Brunt ने 18 गेंद में 22 रन बनाए और आउट हो गईं।

उसके बाद हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंद में 46 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्के लगाए उनके साथ A Kerr ने बेहतरीन बल्लेबाजी किया जिन्होंने 25 गेंद में 31 रन तीन चौके की सहायता से बनाएं इस प्रकार मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से 18.1 ओवर में जीत प्राप्त हो गई।

Leave a Comment