England vs West Indies : वेस्टइंडीज़ ने पहले टी 20 में इंग्लैंड को दिया टक्कर रोमन पोवेल की तूफानी पारी से जीता वेस्टइंडीज़

England vs West Indies : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के पांच टी 20 मैचों का सीरीज खेला जा रहा है जिसमे आज England vs West Indies में रोमन पॉवेल की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज़ को 4 विकेट से जित प्राप्त हुआ है। अब वेस्टइंडीज़ ने पांच टी 20 मैच के सीरीज में बढ़त बना लिया है।

इंग्लैंड पांच टी 20 मैच का सीरीज खेलने के लिए इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है आज पहला टी 20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और बेशतरीन गेंदबाजी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को तरफ से देखने को मिला।

Table of Contents

England vs West Indies Highlight Cricket Match

इंग्लैंड के बैटिंग करते हुए दोनों ओपनर ने शानदार शुरुआत इंग्लैंड को दिए वही फील साल्ट ने 20 गेंद में 40 रन बनाये और आंद्रे रसल के ओवर में विकेट गवा दिए उसके बाद जॉस बटलर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए उसके बाद लिअम लिविंगस्टोन ने पारी संभाली और इंग्लैंड के लिए टोटल 171 रन पहुंचने में अपने 19 गेंद में 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिए।

England vs West Indies
England vs West Indies Highlights

वेस्टइंडीज़ ( England vs West Indies ) के गेंदबाजी में लगभग दो सालो के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए आंद्रे रसल ने जबरजस्त गेंदबाजी में कमबैक करते नजर आये और 4 ओवेर में 19 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये और उनके साथ ही अलजारी जोसफ ने भी 3.3 ओवर में तीन विकेट प्राप्त किये और इंग्लैंड को 171 रनों के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे।

इसे भी पढ़े : Ind vs SA T20 Highlights : रिंकु सिंह की तूफ़ानी पारी नहीं आया काम, भारत को दूसरे टी 20 में मिला हार

England vs West Indies 1st T20 Match

दूसरे पारी में रनो के लक्ष्य को पुरा करने उतरे वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन शुरुआत किये वेस्टइंडीज़ के ओपनर ने 22 रन बनाकर अपना विकेट 32 रन पर गवा दिए उसके बाद 78 रनो के स्कोर पर काइल मायर्स ने चार छक्के के सहायता से 35 रन बनाकर आउट हुए वही वेस्टइंडीज के विकेटकीपर ने 12 रन बनाये और आउट हो गए उसके बाद साई होप की तूफानी पारी में 36 रन आये

आंद्रे रसल और पॉवेल की तूफानी पारी से जीता वेस्टइंडीज

इस पांच टी 20 मैच के सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पावेल है जिन्हो वेस्टइंडीज़ के जित के लिए मात्र 15 गेंद में 31 रन बनाये जिसमे 2 छक्के शामिल थे वही शेफर्ड के जीरो पर आउट होने के बाद आंद्रे रसल बल्लेबाजी करने के लिए आये।

आंद्रे रसल लगभग दो साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वापस खेलते नजर आये तो इसके तूफानी पारी मात्र 14 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके लगाकर 29 राण बनाये और वेस्टइंडीज को 4 विकेट से जीत हासिल करा दिए।

आप हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर आपको टेक्नोलॉजी में मोबाईल रिव्यू, मोबाईल कीमत जैसे सभी जानकारी और ऑटोमोबाइल्स, खेलकूद जैसी भी अनेक प्रकार की जानकारी बिल्कुल हिंदी में प्राप्त होगा। 

Leave a Comment