Dunki Movie Review : डंकी में Shahrukh Khan के एक्टिंग के फैंस हुए दीवाने , मूवी देख फैंस के खड़े रोंगटे

Dunki Movie Review : बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की एक और नई डंकी मूवी ( Dunki Movie ) रिलीज हो गई है । इस फिल्म में शाहरुख खान के बेहतरीन एक्टिंग को देखकर के फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं क्योंकि पुरी फिल्म में जबरजस्त कहानी डाला गया है।

शाहरुख खान की साल 2023 में आने वाली बॉलीवुड की यह तीसरी फिल्म जो पठान मूवी ( Pathan Movie और जवान मूवी ( Jawaan Movie ) जैसे सुपरहिट फिल्मों के बाद आया है। पठान और जवान जैसे सुपरहिट मूवी को यह भी मूवी टक्कर देगी उम्मीद है।

Dunki Movie Review
Dunki Movie Review

Table of Contents

Dunki Movie कब रिलीज़ होगी ?

शाहरुख खान की 2023 में आने वाली यह अंतिम बॉलीवुड फिल्म है जिस फिल्म का नाम डंकी ( Dunki Movie ) है । शाहरुख खान की इस फिल्म डंकी को एक 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर के लिए हिन्दी, तमिल, तेलगु कन्नड़ और मलायलम भाषा में रिलीज किया गया है   अब यह फिल्म सिनेमाघरों में हाउस फुल चल रही है।

Dunki Movie Review
Dunki Movie Review

इसे भी पढ़े : Khesari Lal Yadav New Song : सपना चौहान का नींबू देखते नजर आए खेसारी यादव यादव , वीडियो क्लिप हुआ वायरल

Dunki Movie Star Cost

शाहरुख खान की रिलीज हुई इस डंकी मूवी में शाहरुख खान मुख्य किरदार के रूप में नजर आयेंगे वही इस फिल्म में शाहरुख खान का नाम ” Hardy ” होने वाला है वही फीमेल किरदार में अहम भूमिका निभाते हुए तापसी पन्नू का फिल्म में नाम मनु वह नजर आयेगी ।

इसके बाद बोमन ईरानी ( गुलाटी ) , विक्की कौशल  ( Sukhi ) , अनिल गोवर ( Balli ) विक्रम कोचर ( Buggu ) की किरदार में नजर आयेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और राइटर कनिका ढिल्लों, राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी है।

Dunki Movie Review
Dunki Movie Shahrukh Khan

Dunki Movie Review आया सामने

शाहरूख खान की Dunki Movie देखने के बाद दर्शक जमकर डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी और राइटर कनिका ढिल्लों की तारीफ किए है । यह कैसे फिल्म भेजिए समय आपको एक समय ही बहुत ही ज्यादा मस्ती और दूसरी ही समय दुःख परिस्थिति को और इसके बाद आपको इमोशनल कर देगी ।

शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अपनी अहम भूमिका निभाती हुई इस फिल्म में नजर आएंगे वहीं अपने किरदार में बखूबी फिट होते हुए विकी कौशल भी नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर कुछ दशक के द्वारा इस फिल्म के रिव्यू शेयर किए गए हैं जिसमें दर्शक ने इस फिल्म को देशभक्ति के साथ-साथ एमोशनल, पारिवारिक बनाएं जाने पर डायरेक्टर को बधाई दिया है।

आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और भोजपूरी सिनेमा जगत से जुड़ी हर एक ताजा खबरें हिंदी में WhatsApp पर पढ़ने के Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें ।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment