Dm order for school in up 2024 today up : डीएम का आदेश हुआ जारी इन जिलों में बंद हुए 12वीं तक स्कूल !

Dm order for school in up 2024 today up : उत्तर प्रदेश में सर्दी अपनी चरम सीमा पर है जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिनभर कोरे छाए हुए नजर आ रहे हैं प्रदेश के कई सारे जिलों में शीतकालीन अवकाश जारी किया गया है।

ऐसे ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, कानपुर ,संभल जिला में भी शीतकालीन अवकाश डीएम के आदेश के बाद जारी है। इन सभी जिलों में पहले शीतकालीन अवकाश 17 जनवरी तक जारी किया गया था लेकिन बढ़ते हुए सर्दी को देखकर के अवकाश को बढ़ाया गया है ।

Dm order school holiday today, Dm order today for school 2024, DM order for school in Varanasi Today, Dm order for school in up 2024 today , डीएम का आदेश स्कूल बंद , आज स्कूल बंद है की नही , DM order Today UP
Dm order for school in up 2024 today

Table of Contents

Dm order for school in up 2024 today up

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में छाए हुए दिनभर कोहरे को देखते हुए लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का नया आदेश जारी किया गया है जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के सभी प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंद किया गया है ।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं को भी रोक दिया गया है अब 12वीं तक की स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी 2024 तक बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़े : DM order for school holiday in UP Today : डीएम का आदेश हुआ जारी 14 जनवरी तक बंद हुआ कॉलेज !

DM Order For School Holiday News

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस समय ठंडी की कहर जारी है जिसको देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार अवकाश बढ़ाने की प्रयास कर रही है कक्षा 1 से 5 मिनट तक कि छात्रों को आगरा में भी 20 जनवरी तक अवकाश दिया गया है।

इसे भी पढ़े : Dm order school holiday today : यूपी के इन जिलों में 21 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी !

क्या आदेश आगरा के सभी प्राइमरी स्कूल , कॉन्वेंट स्कूल और सीबीएसई बोर्ड पर लागू होती है इसके ऊपर की कक्षाओं को समय से संचालित करने का आदेश जारी किया गया है इसके बाद अगर शीतलहर में कोई कमी नहीं हुई तो कक्षा 1 से आठवीं तक और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की कक्षाओं को भी बंद किया जाएगा।

Leave a Comment